बदायूं, मई 18 -- खेत पर सोते समय पांच दिन पहले जानलेवा हमले में घायल किसान की सैफई मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। सैफई मेडिकल कॉलेज में उनका पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव जिजाहट निवासी 61 वर्षीय किसान जबर सिंह छह मई की रात अपने खेत पर सो रहे थे। इसी दौरान गांव के पांच लोग खेत पर पहुंचे और बुजुर्ग किसान पर धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने बुजुर्ग को सैफई मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। मेडीकल कॉलेज प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पांच लोगों के खि...