बदायूं, मई 9 -- क्षेत्र के गांव चिरानी में 28 अप्रैल को सोते समय जानलेवा हमले में घायल हुए दुर्वेश की इलाज के दौरान बरेली में हुई मौत के बाद एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। तीन आरोपी फरार हैं। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि घटना के दिन दुर्वेश का गांव में किसी बात को लेकर मुन्ने पुत्र बृजपाल से विवाद हुआ था। गांववालों ने समझौता करा दिया था। इस रंजिश के चलते मुन्ने अपने तीन बेटों शिवम, सोहित और मोहित को साथ लेकर रात के समय दुर्वेश के घर पर पहुंचा और चारों ने सोते वक्त उसे राड और लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा। घायल को जिला अस्पताल से बरेली रेफर कर दिया गया, जहां मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी मुन्ने को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...