बागपत, मई 6 -- कस्बे में नलकूप के पानी के विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल किसान रतन की रविवार रात मेरठ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की मौत की सूचना मिलने के बाद अब मामले में हत्या की धारा जोड़ने की बात कही है। मोहल्ला अहिरान निवासी किसान रतन छह फरवरी को अपने परिवार के साथ खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान नलकूप के पानी को लेकर हुए विवाद में पडोसी किसान ने अपने साथियों के साथ रतन व उसके परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। इस हमले में रतन सहित चेतन, संजय, जॉनी और महिला शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी को तत्काल दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के संबंध में चेतन यादव की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। चेतन ने बताया कि रतन की हालत में सु...