बदायूं, नवम्बर 1 -- बदायूं, संवाददाता। एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने के मामले में न्यायालय न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन / एफटीसी न्यायालय के आदेश पर फैजगंज बेहटा थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित दुकान से लौट रहा था तभी रास्ते में रोका मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के मुर्गरा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन/एफटीसी के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दो अगस्त 2025 की रात करीब आठ बजे वह दुकान से बीड़ी लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के तिराहे के पास चार लोगों ने उसे रोक लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया। हमले के दौरान एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह ...