बिजनौर, जून 25 -- बिजनौर। चांदपुर सीनियर बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक बुधवार को अधिवक्ता सतीश चंद्र त्यागी की अध्यक्षता में एवं महासचिव महेन्द्र पाल सिंह तोमर के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी न्यायालय में अधिवक्ता विजय सिंह पर हुए जानलेवा हमले तथा अधिवक्ता उदयवीर सिंह पर जानलेवा हमले की घटनाओं पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। बैठक में बार एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्यवाही या गिरफ्तारी न किए जाने को लेकर असंतोष जाहिर किया। अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर इन घटनाओं की कड़ी निंदा की और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में बुधवार को समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से पूर्ण रूप से विरत रहेंगे। बैठक में बार एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के मामले में लापरवाही किसी भी सूरत ...