शामली, जनवरी 19 -- थाना आदर्शमंडी पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद किया है। गत 8 जनवरी को मोबाईल व्यापारी दीपक बंसल पुत्र अरुण बंसल निवासी मोहल्ला ब्राह्मण पर शहर के माजारा रोड पर उसके साथी जितिन के साथ 8 से 10 व्यक्तियों ने गाली-गलौच करते हुए अवैध हथियारों के बल पर लाठी-डंडों से मारपीट की तथा जान से मारने की नीयत से हमला किया और धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना आदर्शमंडी पुलिस ने वांछित अभियुक्त सन्नी पुत्र तेजपाल उर्फ साधु निवासी ग्राम बधैव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि घटना...