बागपत, अप्रैल 22 -- क्षेत्र के धनोरा सिल्वर नगर गांव के एक युवक पर कार सवार युवकों द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल करने के मामले में बिनौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी है। धनोरा गांव निवासी शोकेन्द्र पुत्र जल सिंह का दोझा गांव निवासी एक आभूषण बनाने वाले सुनार साजिद से रुपयों का लेन देन चल रहा था। घायल के अनुसार उसने साजिद सुनार को काफी समय पहले कुछ आभूषण बनवाने के लिए एक लाख रुपये दिए थे। लेकिन सुनार ने ना तो उसको आभूषण दिए और ना उसके रुपये वापिस किए। घायल का कहना है कि सुनार ने एक गाड़ी मे कई अज्ञात लोगों को बुलाकर उसके ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया,जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। । घटना के सम्बंध मे इंस्पेक्टर बिनौली ने बताया कि घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने ...