मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खाबरी अब्बल में मारपीट करके घायल करने के मामले में तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 20 अक्तूबर की शाम 7 बजे हुई मारपीट के मामले में पप्पू पुत्र प्रकाश में मुकदमा दर्ज कराया कि उसके घर में आरोपी घुस गए और उसके भाई डब्लू पुत्र प्रकाश के अलावा राजवीर,सूरजमुखी, नीरज व अरुण आदि के साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने गांव के शेर सिंह पुत्र करण सिंह, छुट्टन पुत्र झंडू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...