प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 22 -- कुंडा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मिरगढ़वा गांव निवासी प्रभाकर जायसवाल पर 16 नवंबर को उस समय परिवार के ही लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जब वह रेताही स्थित अपने खेत के समतलीकरण के कार्य को देखने गया था। गंभीर घायल प्रभाकर जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने भाष्कर जायसवाल उसके बेटे अक्षय जायसवाल और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था। उसी मामले में सोमवार को पुलिस ने आरोपी भाष्कर जायसवाल, अक्षय जायसवाल को भरचक गेट के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...