बागपत, नवम्बर 8 -- थाना छपरौली पुलिस ने बच्चों के पटाखे जलाने को लेकर बदरखा गांव में खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें छह लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया। गत 23 अक्टूबर को बदरखा निवासी प्रवेन्द्र उर्फ भुरु पुत्र करण सिंह ने थाना छपरौली में तहरीर देते हुए बताया था कि पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में मोहल्ले के कई लोगों ने एकजुट होकर उसके परिवार पर लाठी-डंडे, तलवार और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में प्रवेन्द्र, उसका भाई अरविन्द, पिता करण सिंह, माता, पत्नी व भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मारपीट के दौरान आरोपियों ने प्रवेन्द्र के पिता का हाथ तोड़ दिया था। घायल प्रवेन्द्र ने 14 नामजद समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस अब तक दो महिलाओं समेत आठ ...