हापुड़, अगस्त 2 -- कोतवाली क्षेत्र के चंडी मंदिर रोड निवासी किशोर पर पड़ोसी और उसके साले ने मेरठ जनपद के खरखौदा थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला किया। मेरठ के खरखौदा पुलिस द्वारा न्याय न मिलने पर पीड़िता ने डीआइजी से न्याय की गुहार लगाई है। चंडी मंदिर रोड के मोहल्ला नवी करीम निवासी कविता ने डीआईजी को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि 24 जुलाई 2025 को उसके नाबालिग बेटे कृष्णा को उसका पड़ोसी सचिन व उसका साला मेरठ में सिंदारा देने के बहाने अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया था। वापस लौटते समय जिला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र में पहुंचने पर दोनों ने कृष्णा से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर दोनों ने उस पर लोहे के पंच और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कृष्णा को मरा हुआ समझकर दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में भर...