मेरठ, दिसम्बर 10 -- मवाना। हस्तिनापुर रोड पर पांच दिन पहले गुरुवार रात एक युवक पर हुए जानलेवा हमले के दौरान गायब स्कूटी एक खेत के अंदर से जली अवस्था में मिली। इस मामले में मवाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पांच दिन पहले नितिन चौहान पुत्र जगवीर सिंह निवासी मोहल्ला हीरालाल अपनी दवाई लेकर स्कूटी से मवाना हस्तिनापुर रोड पर पहुंचा था। आरोप है कि राजा चौहान, विशाल चौहान, शुभम चौहान व दो अज्ञात युवक उसे रास्ते में मिली। दिवाली पर हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने नितिन को घेर लिया और लोहे की रॉड, डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। इसमें नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान नितिन की स्कूटी और उसका सैमसंग मोबाइल भी गायब हो गया था। मंगलवार को मवाना पुलिस ने नितिन की स्कूटी जली हुई हालत में ख...