रामपुर, जुलाई 12 -- बिलासपुर थाना क्षेत्र निवासी भैंसिया ज्वालापुर निवासी रंजीत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके भाई सूरज पर कुछ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। मारपीट में घायल होने के बाद उनका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान सूरज की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया था। शुक्रवार की रात को बिलासपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विशाल पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम टैमरा थाना बिलासपुर और शाकिर पुत्र मौ.साबिर निवासी पहाडगंज थाना रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर एक रेस्टोरेन्ट के पास खड़े है। इस दौरान पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में शाकिर के दाहिने पैर में गोली लग गई। इस बीच विशाल को पीछा कर पकड़ लिया।पुलिस ने इनके पास से तमंचा कारतूस बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...