बिजनौर, जुलाई 23 -- थाना कोतवाली शहर पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपियों को अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस के मुताबिक 18 जुलाई को मेरठ जनपद के सरूरपुर खुर्द थाना क्षेत्र के गांव डहार निवासी हरदीप सिंह ने थाना कोतवाली शहर में तहरीर दी थी कि वह बिजनौर की ओर आ रहा था। रास्ते में बैराज रोड पर एक युवक बुलेट मोटरसाइकिल से खड़ा होकर एक लड़की से बातचीत कर रहा था। जब वादी ने उसे टोका, तो युवक ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हरदीप अपने मालिक भूपेंद्र सिंह के गोदाम (बिजनौर) पहुंचा। कुछ ही देर बाद तीन युवक वहां आ धमके, जिनमें से एक ने उस पर फायर कर दिया, जिससे वादी के बाएं हाथ में गोली लग गई। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में हरिओम पु...