प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 28 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने जानलेवा हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाठी व कुल्हाड़ी भी बरामद किया है। कोतवाली क्षेत्र के कंजा सराय गुलामी गांव निवासी ओमप्रकाश मिश्र को सोमवार को बांस काटने के विवाद को लेकर कुल्हाड़ी और लाठी से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया था। उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। ओमप्रकाश मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने संतोष कुमार व पुजारी पर केस दर्ज किया था। दरोगा श्याम सुंदर गिरी, सिपाही प्रदीप मौर्या, सर्वेश सिंह के गांव में पहुंचे और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व लाठी भी बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद उन्हें जिला मुख्यालय भेज...