आगरा, मई 26 -- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने सोरों के गांव पचलाना में हुए जानलेवा हमले के तीन आरोपियों का अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया है। पुलिस के अनुसार तीन मार्च 2018 को पचलाना गांव में सर्वेश के ऊपर नामजद आरोपियों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले में सर्वेश जांघ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में मुकेश, अतर सिंह, अंकित व अन्य के विरुद्ध जानलेवा हमला व सुसंगत धारओं में मुकदमा दायर किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या दो की कोर्ट में मुकेश, अतर सिंह व अंकित ने अधिवक्ता के माध्यम से अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुतोष कुमार शर्मा ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद अग्रिम जम...