पीलीभीत, नवम्बर 17 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव चांट फिरोजपुर के रहने वाले अजय कुमार पुत्र हरिशंकर 13 नवंबर को अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान पड़ोसी मोमिन पुत्र अब्दुल रजा ने बाल कटिंग के बाद बाल अजय की दुकान की तरफ फेंक दिए। विरोध करने पर मोमिन ने अपने भाई फईम ,अजीम और मुन्ना के साथ मिलकर अजय और उनके चाचा विनोद के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था। इससे दोनों लोग घायल हो गए थे । पुलिस ने इस मामले में चारों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रविवार को पुलिस ने आरोपी मोमिन पुत्र अब्दुल रजा को गिरफ्तार का जेल भेज दिया। बाकी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...