मेरठ, जून 28 -- लोहियानगर क्षेत्र में दो लाख के लेनदेन के विवाद में युवक को गोली मारने के दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। हमले में प्रयुक्त पिस्टल बरामद करने पुलिस एक आरोपी को लेकर चिंदौड़ी पुलिया के पास गई तभी आरोपी ने झाड़ी में छुपाई पिस्टल से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश कामिल उर्फ कल्लू गोली लगने से घायल हो गया। दोनों आरोपियों को जेल भेजते हुए पुलिस ने हमले में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। एसपी सिटी ने बताया कि 23 जून को लिसाड़ी गेट निवासी अजहर को तीन युवकों ने गोली मार दी थी। अजहर के परिजनों ने लखीपुरा निवासी सुल्तान, शाहजहां कॉलोनी निवासी कामिल और अनस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सुल्तान और कामिल को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में सुल्तान ने बताया उसने...