रांची, नवम्बर 22 -- रांची। अपर न्यायायुक्त कुलदीप की अदालत ने जानलेवा हमले के आरोप में जेल में बंद आरोपी महावीर कुम्हार महतो को शनिवार को सशर्त जमानत दी। अदालत ने शर्त लगाई कि वह आरोप गठन होने तक हर तिथि पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति दर्ज करानी है। आरोपी बीते पांच अगस्त से न्यायिक हिरासत में था। उस पर जमीन विवाद के दौरान कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...