बागपत, जुलाई 4 -- खेकड़ा की महिला के साथ रेप करने और फिर जानलेवा हमला कर घायल करने वाला आरोपी गुरुवार को मुकदमे की तारीख पर न्यायालय पहुंचा। पीड़िता ने जैसे ही आरोपी को देखा, तो उसने पुलिस को फोन घुमाने शुरू कर दिए। आरोप है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए न्यायालय नहीं पहुंची। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी न्यायालय के अंदर था, जिसके चलते वह उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। खेकड़ा की रहने वाली एक महिला ने पड़ौस के ही एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पीड़िता की तहरीर पर खेकड़ा कोतवाली पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि पिछले माह वह अपनी रिश्तेदारी में जा रही थी। जैसे ही वह गौरीपुर मोड़ के पास पहुंची थी, तो आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिल उस पर हमला बोला था। जिसमें वह घायल हो गई थी। इस घटना का मुकदमा बागपत ...