बुलंदशहर, नवम्बर 1 -- कोतवाली देहात के गांव नीमखेड़ा में युवक पर जानलेवा हमले के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी कप्तान उर्फ सलमान पुत्र शाकिर, निवासी ग्राम नीमखेड़ा, पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके कब्जे से अवैध चाकू (आलाकत्ल) बरामद किया गया है। ग्राम नीमखेड़ा में दो पक्षों में विवाद के बाद हुआ हमला जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ग्राम नीमखेड़ा में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इसी दौरान आरोपी कप्तान उर्फ सलमान ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही अनिल पुत्र छेदी पर जानलेवा हमला करते हुए चाकू से गंभीर चोटें पहुंचाई थीं। घटना के बाद घायल की मां रामवती ने थाना कोतवाली देहात में एफआईआर दर्ज कराई थी। एएसपी ऋजुल ने बताया कि 31 अक्टूबर को पुलिस टीम आरोपी को...