मथुरा, दिसम्बर 7 -- किन्नर पर हमला करने के आरोपी किन्नर की जमानत याचिका को जिला जज विकास कुमार की अदालत ने खारिज कर दिया। अदालत में जमानत याचिका का विरोध जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने किया। शहर कोतवाली क्षेत्र में किन्नरों के दो गुटों में मारपीट हुई थी। इस हमले में आकांक्षा किन्नर ने अपने साथियों संग मिलकर किन्नर सिमरन पर जान लेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने फायरिंग भी की थी। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आकांक्षा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। जेल में निरुद्ध किन्नर आकांक्षा ने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत के लिए जिलाजज विकास कुमार की अदालत में जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई। डीजीसी शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि अदालत में ज...