मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- पारू। थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर गांव में पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम छापेमारी कर जानलेवा हमले के नामजद नाबालिग आरोपित को हिरासत में लेकर शनिवार को उसे बाल सुधार गृह भेज दिया। कांड के अनुसंधानकर्ता अंकित कुमार ने बताया कि अभिरक्षा में लिए नामजद आरोपी पर पड़ोसी गांव के सरमस्तपुर निवासी विशाल कुमार के पैर में गोली मारकर जख्मी बना देने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...