जहानाबाद, दिसम्बर 16 -- घोसी निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के अहियासा गांव से जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अहियासा गांव से शिशुपाल कुमार उर्फ भालू को गिरफ्तार किया गया। जिसके ऊपर घोसी थाना में एक किशोर की गर्दन रेतकर हत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज था। पुलिस अभियुक्त की तलाश काफी दिनों से कर रही थी। सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त अपने गांव आया हुआ है। पुलिस ने जाल बिछाकर उस अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी घोसी के गोपालगंज बाजार से गिरफ्तार किया, जिसमें दीपक गोस्वामी समेत उसके परिवार के अन्य दो सदस्य शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया की तीन...