अमरोहा, मार्च 7 -- अमरोहा। मस्जिद में नमाज के दौरान हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी में पुलिस टीम पर जानलेवा हमले की कहानी कोर्ट में दम तोड़ गई। कोर्ट ने रिमांड से जानलेवा हमले की धारा हटाते हुए दो आरोपियों को जमानत दे दी। शुरुआत में मेडिकल करानी वाली पुलिस ने बाद में दरोगा की तहरीर पर लिखे गए दूसरे मुकदमे में इन दोनों आरोपियों को भी पुलिस टीम पर जानलेवा हमले का आरोपी बनाकर कोर्ट में पेश किया था। रिमांड पर वकील की जिरह के दौरान विवेचक सवालों का जवाब नहीं दे पाए। दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला झंडा शहीद में मंगलवार रात मस्जिद में नमाज के दौरान हुई कहासुनी ने बाद में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया था। बवाल के बीच दो पक्षों के बीच काफी देर जमकर पथराव चला था। हमले में अनस व काशिफ नाम के युवक लहूलुहान हो गए थे। पुलिस के मौ...