मधुबनी, नवम्बर 27 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा के डीआईजी डा. स्वप्ना गौतम मेश्राम ने इंस्पेक्टर को आपराधिक मामलों के पर्यवेक्षण रिपोर्ट में गुणवत्ता लाने का निर्देश दिया है। गुरुवार को सदर सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सुपरविजन रिपोर्ट से अनुसंधान बेहतर होगा। केस डिस्पोजल में तेजी आएगी। उन्होंने इंस्पेक्टर को अनुसंधानकर्ता से लगातार संपर्क बनाए रखने एवं कांडों की जांच की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जानलेवा हमले की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रतिदिन अनुसंधानकर्ता से संपर्क कर केस में प्रगति की समीक्षा करने तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया। कार्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार की मौजूदगी...