गया, अगस्त 3 -- बोधगया थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात घाटों गांव में छापेमारी कर दो फरार सहोदर भाइयों को गिरफ्तार किया है। हत्या की नियत से जानलेवा हमला करने के मामले में दोनों को पुलिस ने पकड़ा। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी घाटों गांव का रहने वाला सुरेश मांझी का बेटा रंजीत मांझी व जितेंद्र मांझी है। पिछले साल नवंबर माह में जमीन विवाद में घर में घुसकर मारपीट करने का पीड़ित ने आरोप लगाया था। जिसके बाद नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से दोनों भाई लगातार फरार चल रहा था। गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को मजिस्ट्रेट के समझ पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...