गोरखपुर, नवम्बर 11 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के भिलोरा गांव में मनबढ़ों ने अपने भूमिधर पर निर्माण करा रहे व्यक्ति की सामग्री फेंक दी और मजदूरों को भगा दिया। आरोप है जानलेवा हमले का आरोपित कट्टा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र के भिलोरा निवासी शशिभूषण शरण पांडेय ने पुलिस को बताया अपनी पुश्तैनी जमीन पर निर्माण करा रहा था। आठ नवम्बर को अज्ञात मनबढ़ों ने निर्माण रोकर मिस्त्री व लेवर को भगा दिया। सारा सामान फेंक दिया। एक मनबढ़ कट्टा लहराते हुए दोबारा कार्य कराने पर जान से मारने की धमकी दी। उस पर पहले भी जानलेवा हमले का केस दर्ज है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रवि कुमार पांडेय, आदित्य दत्त पांडेय, परमानन्द पांडेय के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...