प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 23 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के विदासिन गांव निवासी ज्ञानचन्द सरोज के खिलाफ जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है। वह घटना के बाद से फरार था। रविवार को दरोगा चन्द्रबली सिंह ने ज्ञानचन्द्र सरोज को बरई नहर आम की बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में प्रस्तुत करने भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...