प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 16 -- बाबागंज। महेशगंज पुलिस ने जानलेवा हमले, घरेलू हिंसा के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महेशगंज थाना क्षेत्र के खेमकरनपुर गांव निवासी मुकेश कुमार के खिलाफ 2022 में जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज है। उसी मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी को न्यायालय से वारंट जारी हुआ। रविवार को दरोगा अजय कुमार ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ठेगीपुरतारापुर गांव निवासी सियाराम सरोज के खिलाफ 2013 में दहेज उत्पीड़न घरेलू हिंसा की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ वारंट जारी होने पर रविवार को दरोगा अंशु सिंह सेगर ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...