रांची, अगस्त 28 -- रांची, संवाददाता। पिठोरिया थाना क्षेत्र के जमूवारी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले में गुरुवार को अपर न्यायायुक्त आनंद प्रकाश की अदालत ने दोषी करार हसीब अंसारी को सात साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में ट्रायल फेस कर रहे अन्य 21 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया। घटना 12 जून 2018 की है। बताया जाता है कि गांव में जमीन को लेकर दो सगे भाई एकराम अंसारी और हबीब अंसारी के बीच विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प और मारपीट हुई। आरोप है कि इस दौरान एकराम अंसारी और उनके दो पुत्र पर तलवार, चाकू, रॉड और लाठी-डंडों से हमला किया गया। हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज ...