भभुआ, सितम्बर 9 -- अपहरण कर ले जाने और परिवार को जानकारी मिलने पर छोड़ने की कही बात रात में स्ट्रीट लाइट तोड़ अंधेरा कर घर पर हमला करने का लगाया गया है आरोप भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बारे गांव के जगनारायण यादव के पुत्र अंकित कुमार यादव ने जान मारने की नीयत से घर पर हमला करने की एफआईआर गांव के ही नौ लोगों के खिलाफ दर्ज करायी है। दर्ज मुकदमा में अपने ही गांव के पप्पू सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, तमन्ना सिंह, सर्वजीत सिंह, राहुल सिंह, गोलू सिंह, दीपांशु सिंह, निखिल सिंह व अंकित सिंह को नामजद किया है। दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा गया है कि सात सितम्बर की शाम को जान मारने की नीयत से अपहरण कर गांव से पश्चिम नहर तरफ ले गए। जब इसकी सूचना मेरे परिवार को मिली तो वह उसे छोड़कर भाग गए। फिर रात ग्यारह बजे सरकारी योजना से गली में मेरे घर ...