जहानाबाद, नवम्बर 28 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराब के धंधेबाजों और फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए जिले में चलाए जा रहे छापामारी अभियान के तहत परसविगहा, घोसी और कल्पा थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जिसमें पांच लोग गिरफ्तार किए गए। पकड़े गए लोगों में एक जानलेवा हमला मामले के आरोपित हैं। तीन लोगों की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। पुलिस के अनुसार परसविगहा थाना क्षेत्र के धानाडिहरी गांव के निवासी राजेंद्र मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन पर बीएनएस की धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज था। परस विगहा के ही डिहुरी गांव के निवासी राजदेव यादव की गिरफ्तारी की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ऊक्त व्यक्ति अपने गांव में है। त्वरित कार्रवाई के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं के...