बेगुसराय, नवम्बर 14 -- बलिया, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मसुरचक से एक जानलेवा हमला करने के अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित राजा राम यादव अपने पुतोहू को दहेज को लेकर मारपीट करने जान मारने की नीयत से हमला किया गया था। जिस मामले को लेकर पीड़ित जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा निवासी महेश प्रसाद यादव के पुत्र संतोष कुमार के द्वारा आवेदन दी गई थी। आवेदन में बताया गया था कि संतोष यादव अपनी बहन की शादी वर्ष 2021 में थाना क्षेत्र के मसुरचक यादव टोला निवासी राजाराम यादव के पुत्र गोरख यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था। लेकिन कुछ ही दिन बीतने के बाद ससुराल वालों ने मेरी बहन को दहेज एवं रुपए को लेकर मारपीट एवं प्रताड़ित करन...