समस्तीपुर, जनवरी 24 -- उजियारपुर। जानलेवा हमला मामले के आरोपी सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव निवासी तेतर पासवान का पुत्र बिरजू पासवान व उजियारपुर थाना क्षेत्र के अकहा निवासी रामनरेश चौधरी का पुत्र विकास कुमार चौधरी शामिल है। इस संबंध में अंगारघाट थाना के अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया की अंगारघाट थाना क्षेत्र के बिरजू पासवान पर पूर्व में एक हिंसक झड़प के दौरान जानलेवा हमला करने के आरोप में तलाश की जा रही थी। वही उजियारपुर पुलिस के अनुसार विकास चौधरी न्यायालय का वांछित था। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...