बुलंदशहर, मई 28 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव मूढ़ीबकापुर में जमीन के विवाद को लेकर हुए हमले में एक प्रधानाचार्य समेत पांच लोगों पर जानलेवा हमला प्रकरण में पुलिस ने मंगलवार को फरार चल रहे नौ आरोपियों के मकानों पर एनबीडब्ल्यू के नोटिस चस्पा कर दिये हैं। नोटिस चस्पा किये जाने से आरेापियो के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। गांव मूढ़ीबकापुर निवासी मुरारीलाल शर्मा का गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों से जमीन विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद को लेकर गत चार मई की रात को मुरारीलाल शर्मा पक्ष के प्रधानाचार्य समेत पांच लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया गया था। जिसमें पीड़ित पक्ष की तरफ से 13 नामजद हमलावरों और एक अज्ञात के खिलाफ औरंगाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उक्त प्रकरण में ...