बिजनौर, जनवरी 21 -- थाना क्षेत्र के ग्राम मुकरपुरी में आपसी रंजिश के चलते हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा और लोहे की नुकीली पत्ती भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम मुकरपुरी निवासी धर्मपाल सिंह पुत्र ध्यान सिंह थाना स्योहारा पहुंचे और लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही कलुआ पुत्र सतवीर सिंह, विजय पुत्र धूम सिंह, दीपांशु पुत्र विजयपाल और भूपेन्द्र सिंह पुत्र ऋषिपाल सिंह ने गाली-गलौच करते हुए धारदार हथियारों से उन पर और उनके परिजनों पर जान से मारने की नीयत से हमला किया। इस हमले में धर्मपाल सिंह तथा उनके भाई बाबू और पुखराज को गंभीर चोटें आईं। आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का भ...