मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खाबरी अव्वल में जानलेवा हमला के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। गांव के पप्पू पुत्र प्रकाश ने 14 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया कि सभी लोग एक राय होकर घर में घुस आए और उसे व उसके भाई डब्लू के अलावा राजवीर, सूरजमुखी, नीरज, अरुण को बुरी तरह से मारा पीटा। जान से मारने के लिए जानलेवा हमला बोल दिया। घर में रखे जेवर और 35 हजार रुपए लूट ले गए। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस कई आरोपियों को जेल भेज चुकी है। इसके अलावा पुलिस से अब मनु उर्फ मोनू पुत्र छुट्टन के अलावा करण सिंह पुत्र झुंडा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...