मैनपुरी, अक्टूबर 24 -- कोतवाली क्षेत्र की छोटी नगरिया में युवक को गोली मारने वाले सात नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हमला करने वालों की तलाश में जुट गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पीड़ित परिवार के घर पुलिस बल तैनात किया गया है। सैफई मेडिकल कॉलेज में घायल युवक का उपचार चल रहा है। एक दिन पूर्व हुई रंजिश में युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। कोतवाली क्षेत्र के छोटी नगरिया निवासी अनुज पुत्र संजीव कश्यप ने तहरीर देकर शिकायत की कि 23 अक्तूबर को सुबह 9 बजे उसका भाई निखिल पुत्र संजीव कश्यप ताल पर गया था। जहां स्थित मंदिर के निकट वह बैठा था। तभी सप्पू यादव पुत्र बसंत लाल, ऋषि यादव, रजत यादव, शिवम यादव, रविंद्र यादव पुत्रगण अज्ञात निवासी नगरिया चौराहा यादव मोहल्ला अपने साथ दस अज्ञात लोगों को लेकर आए...