फरीदाबाद, मई 8 -- पलवल। हसनपुर थाना पुलिस ने 20 अप्रैल को हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपी पोपी उर्फ राघव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर होडल निवासी मोहित पर धारदार हथियार से हमला किया था। मोहित को गंभीर हालत में फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि बाकी आरोपी की तलाश जारी है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...