मथुरा, दिसम्बर 1 -- मथुरा। थाना नौहझील पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में वांछित आरोपी को देर रात निषादराज मूर्ति के समीप शेरगढ-नौहझील रोड से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से शादी समारोह में हुए विवाद के बाद देर रात लोगों के सुलह कराने के प्रयास के दौरान सुलह कराने गये युवक को गोली मार दी थी। थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार ने बताया कि रविवार रात वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक शिवम कुमार पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थी। तभी सटीक सूचना पर देर रात 11.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय कालेज,निषादराज मूर्ति के समीप शेरगढ़-नौहझील रोड पर टैंट के समीप से जानलेवा हमला करने के आरोप में वांछित निशांत निवासी अड्डा फिरोजपुर,नौहझील को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा,कारतूस बरामद कर चालान किया। थानाध्यक्ष सोन...