बुलंदशहर, जून 30 -- कोतवाली पुलिस ने सीओ के आदेश पर जानलेवा हमला करने पर डेढ़ महीने बाद 34 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे के मौहल्ला व्यापारियान निवासी दिलशाद उर्फ पप्पू ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि मौहल्ले निवासी आविद आदि से उसके परिवार की सात वर्ष से गोकशी मामले को लेकर रंजिश चल रही है। 14 मई को वह और उसके परिवार के इकबाल,अफसर व चांद पड़ोसी के यहां बैठे हुए थे। तभी आरोपी पक्ष के यामीन, आबिद,फैसल, इमरान,वसीम हनीफ नदीम,बाबू समेत 34 लोग हाथों में असलाह में और धारदार हथियारों के साथ आये और हमला कर दिया। जिसमें उसे व इकवाल को गंभीर चोटें आई। कोतवाली प्रभारी कविश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...