संभल, जून 23 -- रजपुरा निवासी भूरे पर शनिवार की रात कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। घायल ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उसने कहा कि शनिवार की रात शराब के ठेके के निकट क्षेत्र गांव पवसरा निवासी तीन लोग रुपये मांग रहे थे। जब उनसे रुपये देने के लिए मना कर दिया तो लाठीं डंडो से मारपीट कर दी। जिससे युवक घायल हो गया। पुलिस को आता देख लोग मौके से भाग गए। पुलिस ने पीड़ित को हायर सेंटर भेज दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। कार्यवाहक थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बेताया पीड़ित की तहरीर। गांव पवसरा निवासी बब्लू, योगेश, पुलन्दर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...