गोंडा, मई 12 -- गोण्डा, संवाददाता। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने नाली के विवाद में हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी महादेवा मोड़ के पास से की गई है। पुलिस ने दोनों को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेश किया है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम मलारी खदरहा निवासी वादी शिवमूरत वर्मा पुत्र रोशनलाल वर्मा ने तीन मई को थाना कोतवाली देहात में तहरीर दी थी । इसमें वादी ने बताया कि नाली के विवाद को लेकर विपक्षियों ने उनके पिता और चाचा पर लाठी, डंडा और सरिया से जानलेवा हमला किया है, जिससे उसके पिता को गंभीर चोटें आयी है। वादी की शिकायत पर थाना कोतवाली देहात में संबंधित धाराओं के अभियोग पंजीकृत किया गया था। प्रकरण की विवेचना के दौरान सोमवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मामले में दोषी पाए गए आरोपी रक्षाराम वर...