रुडकी, फरवरी 25 -- मारपीट कर जानलेवा हमला करने के आरोप में पीड़ित ने केस दर्ज कराया था। आरोपी केस दर्ज होने के बाद पीड़ित को फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर ढ़ाढ़ेकी गांव निवासी मुस्तफा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ आरोपियों द्वारा 9 फरवरी को लंढोरा में उस पर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास में केस दर्ज कराया था। आरोप है कि 20 फरवरी को पीड़ित अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान एक आरोपी ने फोन पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने आरोपियों से जान माल का खतरा बताते हुए ...