हजारीबाग, मई 19 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । लोहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडई कला निवासी शबाब खान पिता मो कलाम खान ने जान से मारने की धमकी पर सनहा दर्ज कराया है। इस संबंध में भुक्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक हजारीबाग, लोहसिंघना थाना प्रभारी को भी आवेदन देकर जानकारी दी है। आवेदन के अनुसार 23 अप्रैल को 9:30 बजे रात मांडई रोड से घर जाते समय घात लगाकर जानलेवा हमला करने के लिए कुछ लोग मास्क लगाकर पीछा कर रहे थे। उसे दिन हमलावरों को मौका नहीं मिला इसलिए वे लोग हमला नहीं कर पाए। साथ ही उन्होंने आवेदन में मो आफताब राजा उर्फ छोटे, आसिफ राजा और काशिफ राजा को नामजद आरोपी बनाया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि कई अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...