गिरडीह, मई 11 -- गावां,प्रतिनिधि। गावां निवासी बेबी देवी पति अनिल चौधरी ने गावां थाना में आवेदन देकर 4 लोगों पर घर का सामान तोड़फोड़ कर देने, मारपीट, गाली गलौज व धारधार वस्तु से जानलेवा हमला करने का प्रयास के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि जितेंद चौधरी, सिकेन्द्र चौधरी, रेणु देवी, फुलवा देवी उक्त चारों मेरा सौतेला बेटा व बहू है। मेरा पति अनिल चौधरी बाहर ने रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं। मेरे पति के अनुपस्थिति में उक्त लोग लगातार प्रताड़ित करते हैं। विगत दिनों गाली-गलौज करते मेरे घर में घुस गए व घर सामान का तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की। उक्त लोगों के द्वारा धारधार हथियार से जान मारने का प्रयास किया गया। मैं किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी। मामले में थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवा...