मैनपुरी, मई 31 -- मैनपुरी। पंचायत चुनाव के दौरान मतदान के दिन अंजनी पोलिंग बूथ पर पुलिस पर हमला किया गया। इस हमले में तत्कालीन सीओसिटी और एक दरोगा पथराव में घायल हो गए थे। इस मामले में आरोपी बनाए गए डिग्री कॉलेज के संचालक को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया है। पुलिस ने सीओसिटी की तहरीर पर ओमेंद्र सिंह यादव सहित आधा दर्जन नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज किया था। अपर सत्र न्यायाधीश कुलदीप सिंह तृतीय ने शुक्रवार को इस मामले में फैसला सुनाया और आरोपी को निर्दोष पाकर बरी कर दिया। 17 अक्टूबर 2015 को प्राथमिक पाठशाला अंजनी में क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान चल रहा था। कंट्रोल रूम से मतदान केंद्र पर लोगों के जमा होने और फर्जी मतदान किए जाने की शिकायत मिली। सूचना पर डेढ़ बजे के करीब पुलिस मौके पर पहुंची औ...