आदित्यपुर, मार्च 16 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शर्मा बस्ती निवासी जयराम महतो से बीते 13 मार्च को मुस्लिम बस्ती रेलवे लाइन के पास जानलेवा हमला और लूटकांड को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को आदित्यपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले का उद्भेदन करते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शाम तीन बसे अज्ञात दो बदमाशों ने जान से मारने की नियत से चापड़ और पत्थर से हमला कर दिया। करीब 3 बजे दिन में दो अज्ञात युवकों द्वारा जान मारने की नीयत से चापड़ व पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीं उसके पास से 23 सौ नगद और विवो का मोबाइल लूट कर फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस कांड दर्ज करते हुए छापेमारी टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में पुलिस ने शेख रहमत और शाहिद हुसैन नामक दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिए। उस...