मऊ, जनवरी 20 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के औलियापुर गांव में विगत वर्ष 22 दिसंबर 2025 की सुबह दस बजे दिन में खेत की जुताई कर रहे अभिमन्यु यादव को खेत में अकेला पाकर गांव के दबंग एकजुट होकर लाठी-डंडे और फावड़ा, ईंट पत्थर से ट्रैक्टर पर प्रहार करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिए। वह किसी तरह जान बचाकर भागा तो पीछे से सभी लोग ईंट पत्थर चलाने लगे। जिससे ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने अभिमन्यु यादव की तहरीर पर 29 दिन बाद 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...